प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या, युवती ने पिता पर लगाया गंभीर आरोप

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 06:32 PM (IST)

बहराइच: कोतवाली देहात के हेमरिया गांव में एक लड़के का गांव के ही अपने रिश्तेदार लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी को लेकर शुक्रवार को पंचायत हुई, लेकिन पंचायत में बात नहीं बनी। इस पर रात में प्रेमी ने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया। इसकी भनक लगते ही प्रेमिका के पिता ने अन्य लोगों की मदद से युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को फंदे से लटका दिया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने गांव पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम पंचायत हेमरिया निवासी इकबाल खां पुत्र जहूर खां की रिश्तेदारी गांव निवासी भुस्सी के यहां है। इकबाल का प्रेम प्रसंग भुस्सी की बेटी ललतुन से चल रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी करने के लिए तैयार थे लेकिन लड़की के पिता इसके खिलाफ थे। दोनों की शादी हो जाए इसके लिए शुक्रवार को गांव में पंचायत हुई, लेकिन पंचायत के दौरान शादी की बात नहीं बनी। जिस पर इकबाल ने रात 11 बजे अपनी प्रेमिका को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए गई। पीछे से प्रेमिका का पिता भी पहुंच गया। आरोप है कि पिता ने अन्य लोगों की मदद से इकबाल को जमकर पीटा। युवक का शव प्रेमिका के घर में फंदे से लटकता मिला है। मृतक प्रेमी के परिवारवालों ने हत्या कर शव लटकाये जाने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल देहात शमशेर बहादुर सिंह फोरेंसिक टीम के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जायेगी।

PunjabKesari

प्नेमिकाने पिता पर लगाया गंभीर आरोप 
मृतक इकबाल की प्रेमिका से जब वहां मौजूद लोगों ने पूछा तो प्रेमिका ने बताया कि पिता ने रात में 12 बजे हमारे सामने इकबाल को कई घुसे मारा। उसने बताया कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। इकबाल का अपने रिश्तेदार लड़की से प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा  था लेकिन लड़की के परिवार के लोगों की रजामंदी न होने के चलते शादी नहीं हो पा रही थी। शादी के लिए पूर्व में भी तीन बार पंचायत हो चुकी थी लेकिन पंचायत के द्वारा भी इस पर सहमति नहीं बन सकी। अंत में प्रेमी को जान गंवानी पड़ गई।

PunjabKesari

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही यह साफ होगा कि उसकी मौत कैसे हुई
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर सिंह का कहना है कि हेमरिया गांव निवासी 18 वर्षीय इकबाल का शव उसके ही गांव के एक घर में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है। पुलिस द्वारा उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही यह साफ होगा कि उसकी मौत कैसे हुई है। यदि हमें कोई तहरीर प्राप्त होती है तो उस पर हम एफ.आई.आर करने का कार्य करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static