प्रेमी जोड़े ने खत्म की जीवनलीला, दुपट्टे से लटका मिला शव... जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 01:57 PM (IST)

बाराबंकी ( अर्जुन सिंह ):  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते थे। दोनों में लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा थ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का है, दरअसल, यहां के पहाड़पुर के रहने वाले अलग-अलग समुदाय के प्रेमी जोड़े के शव दुपट्टे से पेड़ पर लटके मिले। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पिछले कई सालों से एक दूसरे से प्य़ार करते थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है।

वहीं, इस मामले को लेकर फतेहपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया ने बताया कि सुबह जानकारी मिली कि पहाड़ापुर गांव में दो शव पेड़ से लटक रहे हैं। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static