डिप्टी DM के घर पर मिला होमगार्ड के जवान का शव ; आवास पर ही थी तैनाती, ड्यूटी के दौरान हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 04:38 PM (IST)

अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में उप जिलाधिकारी के आवास परिसर में एक कमरे से होमगार्ड के जवान का शव बरामद किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तहसील कैंपस स्थित उप जिलाधिकारी (न्यायिक) के आवास परिसर में एक कमरे से बुधवार और बृहस्पतिवार की दरिमयानी रात होमगार्ड जवान राज किशोर (56) का शव बरामद हुआ। उसने बताया कि राज किशोर गौरीगंज थाना क्षेत्र के ही पनियार का रहने वाला था। 

वह गौरीगंज तहसील परिसर में ही उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मोहम्मद असलम के आवास पर ड्यूटी पर तैनात था। ड्यूटी के दौरान ही वह मृत पाया गया। गौरीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static