हाईकोर्ट की टिप्पणीः टाइम पास है लिव इन रिलेशनशिप, अगले ही दिन साथ रह रहे प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2023 - 09:43 AM (IST)

अमरोहा: सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिव इन रिलेशनशिप के संबंध में अपनी महत्वपूर्ण टिप्पणी में कहा कि यह एक टाइम पास होते हैं। हाईकोर्ट को बयान दिए अभी एक ही दिन बीता है कि इस तरह के मामले में एक अप्रिय घटना घट गई। अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र के गांव रुखालू में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक- युवती की मौत हो गई। दोनों के शव फंदे पर लटके मिले। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है।

PunjabKesari

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे प्रेमी युगल
गांव रुखालू में खानचंद का परिवार रहता है। उनका पुत्र मिंटू खडगवंशी हरियाणा में मजदूरी करता था। तीन माह पहले वहां से एक युवती लाया और दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। पिता सुबह खेत पर गए थे। शाम को घर लौटे तो घर में मिंटू (22) व हाजरुन (19 ) फंदे पर लटके हुए थे और दोनों की मौत हो चुकी थी। यह देख पिता ने शोर मचाया। सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। जांच की जा रही है।

PunjabKesari

टाइम पास है लिव इन रिलेशनशिप: हाईकोर्ट
सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लिव इन रिलेशनशिप के संबंध में अपनी महत्वपूर्ण टिप्पणी में कहा कि यह एक टाइम पास होते हैं। ऐसे संबंध में ईमानदारी और स्थिरता की कमी रहती है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कई मामलों में इस तरह के संबंध को वैध ठहराया है, लेकिन 20 व 22 साल की उम्र में सिर्फ दो माह की अवधि में हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि यह जोड़ा एक साथ रहने में सक्षम होगा। उक्त टिप्पणी न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी और न्यायमूर्ति मोहम्मद अजहर हुसैन रिजवी की खंडपीठ ने लिव इन पार्टनरशिप में रह रही एक अंतर धार्मिक जोड़े की पुलिस सुरक्षा की अर्जी की सुनवाई करते हुए किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static