‘हैदरी दल’ का मास्टरमाइंड ''अकबर अली'' MP से गिरफ्तार, इंस्टाग्राम-यूट्यूब पर फर्जी खबरें और भड़काऊ पोस्ट से फैलाता था धार्मिक नफरत, जानें पूरा प्लान

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 12:10 PM (IST)

बरेली : यूपी के बरेली जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से फर्जी खबरें और भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने वाले ‘हैदरी दल' नामक एक सोशल मीडिया नेटवर्क के कथित मास्टरमाइंड को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारिख ने बताया कि ‘हैदरी दल बरेली' नामक सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने, महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में पहले ही कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं। 

यूपी पुलिस ने आरोपी को एमपी से किया गिरफ्तार 
उन्होंने बताया कि पहले की गई कार्रवाई के बावजूद वे अकाउंट फिर से चालू हो गए और फर्जी खबरें एवं भड़काऊ सामग्री पोस्ट करना जारी रखा। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ गत तीन सितंबर को एक नया मामला दर्ज किया गया। साइबर और निगरानी प्रकोष्ठ की मदद से उत्तर प्रदेश पुलिस ने मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आरोपी का पता लगाया था। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के अवाजीपुर गांव के निवासी अकबर अली के रूप में हुई है। वह वर्तमान में मध्यप्रदेश के सौसर थानाक्षेत्र की पटेल कॉलोनी में रहता है। 

फर्जी खबरें फैलाने के लिए चलाते थे कई अकाउंट 
पारिख ने बताया कि अकबर अली को बरेली में गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान उसने फर्जी खबरें फैलाने के लिए कई अकाउंट चलाने की बात कुबूल की है जिनमें 35,000 ‘फॉलोअर्स' वाला ‘हैदरी दल ऑफिशियल', 1,350‘फॉलोअर्स' वाला ‘टीम हैदरी दल' और 144 ‘फॉलोअर्स' वाला ‘राष्ट्रीय टीवी' नामक एक अन्य अकाउंट शामिल है। उन्होंने बताया कि अली ने कथित तौर पर अन्य जगहों से घटनाओं के वीडियो लिए, उन्हें संपादित किया और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए उन्हें नई घटनाओं के रूप में प्रसारित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static