मातम में बदली शादी की खुशियां, बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 02:31 PM (IST)

 

आगरा: शादी के शामियाने के पास जहां बारात का स्वागत होना था, वहीं भाई का शव कुचला हुआ मिला। एटा जिले के जलेसर में पटना पक्षी विहार के निकट बाइक पर बैठे युवक को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की बहन की बारात शनिवार शाम को ही मारहरा के गांव नगला भीम से आनी थी। हादसे के बाद शादी वाले घर में हा-हाकार मच गया और विवाह की खुशियां मातम में तबदील हो गईं।

शुक्रवार की रात 9 बजे पटना पक्षी विहार के निकटवर्ती गांव समोखर में सड़क किनारे शादी समारोह के पंडाल के पास 19 वर्षीय मुनेश कुमार पुत्र फतेह सिंह अपनी बाइक पर बैठा हुआ था। तभी ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

हादसा होते ही चीख-पुकार मचने लगी और परिवार के लोग घायल मुनेश को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। दरअसल फतेह सिंह की पुत्री ज्योति की बारात शनिवार को ही आनी थी। मृतक ज्योति का सगा भाई है। बारात से एक दिन पहले पंडाल में प्रीति भोज का कार्यक्रम चल रहा था। तभी यह हादसा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static