गाजियाबाद: बहन से की छेड़छाड़ तो चलती बाइक पर काट दिया दोस्त का गला

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 02:30 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में 20 नवम्बर को एक युवक का गला रेता हुआ शव बरामद होने के मामले में खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक की हत्या उसके ही दोस्त ने अपने साथी के साथ मिलकर की है।

बताया जाता है कि बहन से छेड़छाड़ के बाद समझाने पर भी जब दोस्त नहीं माना तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी चलती बाइक पर कटर से गला रेतकर हत्या कर दी थी। मृतक युवक करहेड़ा का रहने वाला था और फैक्टरी में साफ-सफाई का कार्य करता था। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static