4 दिन तक मस्जिद की मीनार पर बैठा रहा बन्दर, ये रही वजह

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 12:49 PM (IST)

रामपुरः उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के कोतवाली क्षेत्र के क्योरार गांव में एक मस्जिद की मीनार पर बंदर चढ गया जो पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया। बरहाल मस्जिद के जिम्मेदार और गांव के लोगों ने बंदर को मीनार से उतारने की काफी कोशिश की लेकिन बंदर मस्जिद की मीनार से नहीं उतरा। उसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और मस्जिद की मीनार पर चढ़ाकर बंदर को उतारा।

मिलक क्षेत्र के वन विभाग अधिकारी जकी अहमद ने बताया बंदर वे मस्जिद की मीनार पर चढ़ गया था ।उसके चोट लग गई थी उसके लिए वे पनाह लेने के लिए चढ़ गया था। नीचे आता था और खाना खाकर फिर ऊपर चला जाता था। हमें आज पता चला और आज हम आ गए। वन अधिकारी ने बताया बंदर ने अपने आप को सेफ़ करने के लिए बचाने के लिए स्थान बनाता है। और वह इसी वजह से ऊपर चढ़ा। अब हमने उसे उतारा है। और अब वे जंगल की तरफ भाग गया है। वह ठीक है। उसकी किसी तरह की चोट नहीं लगी है।

वहीं ग्रामीण सुनील पांडे ने बताया 4 दिन पहले यह बंदर देखा गया था मोहल्ले वालों ने बताया था। एक बंदर है मस्जिद की मीनार पर चढ़ गया है। उतर नहीं रहा है। कल हमने वन विभाग को फोन किया तो डीएफओ ने कल दो तीन लोगों को भेजा लेकिन वह लोग कल नहीं उतार पाए थे। आज चार पांच लोग आये वन विभाग के और उन्होंने आज इस बंदर को उतारा। यह बंदर 4 दिन से मस्जिद की मीनार पर बैठा था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static