UP में 7 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, योगी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगा विपक्ष

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 06:46 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र आगामी 7 अगस्त को शुरू होगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने यहां एक बयान में बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानमंडल का मानसून सत्र आगामी 7 अगस्त से आहूत किया है। राज्य विधानमंडल का यह इस साल का दूसरा सत्र होगा। इससे पहले फरवरी में बजट सत्र आहूत किया गया था। 
PunjabKesari
राज्यपाल की तरफ से इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि मानसून सत्र के दौरान विपक्ष योगी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगा। हालांकि सत्ता पक्ष की तरफ से भी इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। पिछले सत्र में सरकार और सत्ता पक्ष के बीच काफी नोकझोंक देखने को मिली थी।

सूत्रों की मानें तो ओम प्रकाश राजभर लगातार राजभर जाति को अनुसूचित कैटेगरी में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सरकार विधानसभा से इस आशय का प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेज सकती है। अगर ऐसा होता है तो सरकार की तरफ से यह बहुत बड़ा कदम होगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दूबे की तरफ से जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि राज्यपाल के अनुमोदन पर सात अगस्त से विधानसभा का सत्र आहूत किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static