ज्ञानवापी सर्वे पर मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, कोर्ट ने खारिज की मांग

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 11:41 AM (IST)

लखनऊ: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है। दरअसल, कोर्ट ने  सर्वे पर तत्काल रोक लगाने की मांग को खारिज कर दिया है। हालांकि इस संबंध में अर्जी पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सहमति जाहिर की है और बाद में इस पर सुनवाई की जाएगी।

इस पर अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की ओर से दायर अर्जी को लेकर चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि इस मामले में हम कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में हम तत्काल कोई आदेश कैसे जारी कर सकते हैं। हम इस मामले की लिस्टिंग कर सकते हैं। चीफ जस्टिस ने कहा कि इस मामले से जुड़ी फाइलों को हमने पढ़ा नहीं है। उनके अध्ययन के बाद ही कोई आदेश जारी किया जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static