भांजे संग भाग गई मामी, गुस्साए मामा ने अपनी बहन को हाथ-पैर बांध काट डाला, गलती का ऐहसास दिलाने के लिए दी खौफनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 06:00 PM (IST)

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाई अपनी ही बहन को रविवार रात चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को प्लास्टिक के बोरे में बंदकर प्लॉट में फेंक दिया। सोमवार सुबह इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने आAरोपी को गिरफ्तार किया।
पूरा मामला आगरा के टेढ़ी बगिया की माता वाली गली का है। यहां के निवासी प्रताप सिंह मजदूरी करते हैं। उनके दो बेटे कुलदीप और भूरा हैं। इस मामले को लेकर प्रताप सिंह ने बताया कि पत्नी गीता देवी का भाई रवि, अपनी पत्नी और बच्चे के साथ 10 महीने पहले पड़ोस के एक मकान में किराये पर रहने आया था।
रवि भी मजदूरी करता है। भूरा के अपनी मामी से प्रेम संबंध और 16 फरवरी को मामी को लेकर चले जाने के चलते नाराज रवि ने बहन गीता देवी (45) को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि रवि ने घर में हाथ-पैर बांधने के बाद चाकू से गला रेत डाला। इसके बाद शव को प्लास्टिक के बोरे में बंदकर प्लॉट में फेंक दिया था। फिर वह बेटे के साथ दिल्ली भाग गया था। इस मामले को लेकर डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि हत्या के पीछे मृतका के पुत्र के अपनी मामी से अवैध संबंध हैं।