NDA के मालिक विपक्षी पार्टी वाले नहीं: OP राजभर का बड़ा दावा- 'हम और दारा सिंह बिल्कुल मंत्री बनेंगे'
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 01:51 PM (IST)

Ballia News, (मुकेश मिश्र): उत्तर प्रदेश के मऊ में हुए घोसी उपचुनाव में हार के बाद विपक्ष के निशाने पर आए ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हार की बड़ी वजह बसपा का चुनाव न लड़ना था तो वहीं राजभर ने मंत्री बनने के सवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हम और दारा सिंह चौहान बिल्कुल मंत्री बनेंगे। उपचुनाव में हार के सवाल पर बोले कि उम्मीदवार के एन्टी रिएक्शन से हम लोग हारे। काफी वोट तितर बितर हो गया। पार्टी को किसी दूसरे उम्मीदवार को खड़ा करना चाहिए था। विपक्ष ने जमकर दलित बस्तियों में पैसा बाटा, गाड़ियों से भर-भर कर पैसा बांटा गया।
‘दिल थाम कर बैठे... कहीं कलेजा न फट जाए’
बता दें कि बलिया में देर रात मीडिया से बातचीत में मंत्री बनने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ओपी राजभर ने कहा कि 'मैं फिर कह रहा हूं कि विरोधी पार्टी वाले या फिर विपक्ष के लोग एनडीए के मालिक नहीं हैं, उनकी मर्जी से यहां कुछ नहीं होगा। यहां जो होगा हम लोगों की मर्जी से होगा। उन्होंने एनडीए के शीर्ष नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह जल्दी ही कैबिनेट मंत्री पद पर काबिज होंगे। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा एनडीए के मालिक हैं, जो होगा उनकी मर्जी से होगा। उनका कहना है कि 'जो लोग उनके मंत्री नहीं बनने से परेशान हैं, वह अपना दिल थाम कर बैठे... कहीं कलेजा न फट जाए। ओपी राजभर के इस बयान से यह साफ हो गया है कि वह अभी भी योगी सरकार में मंत्री पद मिलने को लेकर आशवस्त नजर आ रहे हैं।
राजभर के मंत्री बनने पर सवाल उठा रहा विपक्ष
गौरतलब है कि मऊ में घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की एक ओर जहां दारा सिंह चौहान प्रत्याशी के तौर पर मैदान में थे, वहीं हाल ही में एनडीए में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर लगातार बीजेपी प्रत्याशी की जीत के लिए मैदान पर डटे हुए थे। फिलहाल घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान को मात दे दी। ऐसे में विपक्ष अब एनडीए में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख राजभर के मंत्री बनने पर सवाल उठा रही है।