चलती ट्रेन से गिरे यात्री का घिसटने लगा था प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में पैर, इस बहादूरी से RPF कर्मचारी ने बचाई जान

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 03:56 PM (IST)

प्रयागराजः सावधानी हटी दुर्घटना घटी...कुछ ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर। जहां चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने वाले पूरण लाल राजपूत की जान पर बन आई। दरअसल यात्री चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहे थे जहां उनका पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में घिसटने लगा, तभी वहां खड़ा रेलवे सुरक्षाबल के जवान दिनेश कुमार राय ने उसे पकड़कर खींच लिया। थोड़ी देर के लिए तो यात्री बदहवास से अपनी होश ही खो बैठे। प्राथमिक इलाज के बाद वे थोड़े एक्टिव हुए।

बता दें कि पूरण लाल रीवा स्पेशल से अपनी पुत्री नैंसी राजपूत के साथ जंक्शन पर उतरे थे इतने में उसे शौच लग गई। वह बेटी को प्लेटफॉर्म पर रोक कर खड़ी ब्रम्हपुत्र मेल में चढ़ गए और शौच करने लगे कि इतने में गाड़ी चल दी। ऐसे में वो हड़बड़ाकर उतरने का प्रयास करने लगे और गिर पड़े। हड़बड़ाहट में उनका पैर प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच में घिसटने लगा।  यात्री को गिरता देख रेलवे सुरक्षाबल के जवान दिनेश कुमार राय ने उसे पकड़कर खींच लिया। वहीं एस 4 बोगी के यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक लिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static