UP Police पर गिरी गाज, एक झटके में कई पुलिस वाले Suspend, SP का तगड़ा एक्शन ; वजह जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन....

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 04:57 PM (IST)

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में चार पुलिस कर्मियों को अवैध गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) में तैनात सिपाही विश्वविजय सिंह, बांसडीह रोड थाने पर तैनात दीवान चंद्रशेखर यादव, नगर कोतवाली में तैनात सिपाही मनीष शुक्ल और बलिया शहर के सतनी सराय पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों के विरुद्ध अवैध गतिविधियों में लिप्त होने को लेकर जानकारी प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि निलम्बित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static