एजेंट समझ दलाल से तो नहीं ले रहे ट्रेन टिकट ? अगर ऐसा है तो रुला देगा सफर, सतर्क होकर यूं करें दलाल की पहचान
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 03:50 PM (IST)

लखनऊ : भारतीय रेलवे ने ऑपरेशन ‘उपलब्ध’ चलाकर 27 दलालों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 200 के करीब टिकट जब्त किए गए हैं, जोकि यात्रियों ने बुक कराई थीं। दलालों द्वारा टिकटों को थोक में लिया जा रहा था। दलालों के खिलाफ कार्रवाई रजिर्व बर्थ के लिए रेलवे टिकट की खरीद थोक में करने पर की गई है। इससे कन्फर्म रेलवे आरक्षण को ऑनलाइन कॉर्नर करने के लिए अवैध सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा था। जिससे आम यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी क्योंकि उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल रही थी।
दलाल से टिकट लेने पर हो सकते हैं परेशान
कंप्यूटर फ्रेंडली न होने या विंडो में लगने वाली लाइन से बचने के लिए अगर आप एजेंट समझकर दलाल से टिकट ले रहे हैं तो आपको सफर के दौरान या पहले परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए टिकट लेने से पहले यह कंफर्म कर लें कि वो आईआरसीटीस का एजेंट ही हो।
आरपीएफ करा रहा दलालों के खिलाफ कार्रवाई
आरपीएफ दलाली में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। आरपीएफ द्वारा चलाए गए मिशन “उपलब्ध” के तहत 1.35 लाख की 94 भविष्य यात्रा टिकटें तथा 2.46 लाख की 108 पूर्व यात्रा टिकटें जब्त की गईं हैं। साथ ही इस दौरान 73 पहचान पत्र ब्लॉक किए गए हैं।
ऐसे पहचाने दलाल को
रेलवे मंत्रालय के अनुसार अगर ट्रेन में वेटिंग होने के बाद भी आपको कंफर्म टिकट मिल रही है तो समझ लें कि वह आईआरसीटीसी का एजेंट नहीं दलाल दिलवा रहा है। एजेंट वेटिंग के बावजूद कंफर्म टिकट नहीं दिलवा सकता है। इसके अलावा टिकट लेते समय देखें कि आपका पूरा नाम लिखा है, क्योंकि दलाल कई बार आधे अधूरे नाम वाले दूसरे का टिकट आपको दे देते हैं। जिससे सफर के दौरान आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।