‘पैसा लिया तो धारा भी कम किया’, गरीब से 83 हजार रिश्वत लेने वाला दरोगा सस्पेंड, होगी विभागीय जांच ; पंजाब केसरी टीवी की खबर का बड़ा असर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 07:40 PM (IST)

कुशीनगर (अनुराग तिवारी) : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक बार फिर से पंजाब केसरी टीवी की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। रिश्वत मामले में दरोगा सूर्यनाथ पासवान को पहले लाइन हाजिर किया गया था। वहीं 24 घंटे के अंदर दरोगा को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभाग की जांच बैठा दी गई है। मामला जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ था। जहां खड्डा थाने में तैनात रहे दरोगा सूर्यनाथ पासवान का 83हजार 8 सौ रुपए रिश्वत लेकर जेल भेजने का मामला सामने आया था। 

PunjabKesari

वायरल वीडियो में दरोगा ने 80 हजार रुपए रिश्वत की बात को स्वीकार किया था रिश्वत के पैसे खर्च हो जाने और बचे पैसे परिजनों को वापस करने की बात कहने लगा, शिकायत के बाद आरोपी के घर पहुंचा था दरोगा सूर्यनाथ पासवान। वीडियो में दरोगा आरोपी के परिजनों के सामने गिड़गिड़ाता हुआ नजर आया दरोगा ने रुपए के ऐवज में परिजनों को यह समझाता हुआ नजर आया की धारा भी कम किया गया है।

इस मामले में खबर चलने के बाद एसपी कुशीनगर संतोष मिश्रा ने दरोगा सूर्यनाथ पासवान को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। लड़का लड़की के भागने के मामले में आरोपी लड़के के परिजनों से दरोगा ने खेला था रिश्वत का खेल।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static