महिला सिपाही से पुलिसकर्मी ने की छेड़छाड़- बोला- एक बार मान जाओ मनचाहा पोस्टिंग करा देंगे!

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 04:18 PM (IST)

लखनऊ: अपने कारनामों के लेकर सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस ने एक बार फिर वर्दी को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, एक महिला सिपाही की तैनाती बाराबंकी जिले में थी। बीते दिन उसका तबादला लखनऊ में हो गया है। इस बीच महिला सिपाही ने ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए रक्षाबंधन के दिन वह कमिश्नर ऑफिस पहुंची। त्योहार की वजह से ऑफिस में छुट्टी जैसा माहौल था। महिला सिपाही की मानें तो वहां तैनात पुलिसकर्मी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया, तो मनचाही पोस्टिंग कराने का लालच देना लगा।  पीड़ित महिला सिपाही ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

PunjabKesari

पीड़िता ने बताया कि ''मेरी तैनाती बाराबंकी में थी। कुछ दिन पहले ट्रांसफर लखनऊ हुआ था। इसके बाद मुझे पोस्टिंग करवानी थी। इसके लिए पता किया तो पुलिस कमिश्नर ऑफिस के कमरा नंबर-57 से होने की जानकारी मिली। रक्षाबंधन के दिन कमिश्नर ऑफिस पहुंची तो वहां ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे। वहां पर एक हेड कॉन्स्टेबल मौजूद था। उससे पूरी बात बताई, तो उसने कुर्सी पर बैठाया। बातचीत के दौरान वह कुर्सी से उठा और अभद्रता करने लगा।​​​​​​  फिर चुपचाप ऑफिस से बाहर निकल आई । दूसरे दिन शुक्रवार को कमिश्नर ऑफिस पहुंची और मामले की जानकारी बड़े बाबू को दी। उन्होंने सिपाहियों की फोटो दिखाई तो छेड़छाड़ करने वाले सिपाही को पहचान की। फिलहाल, महिला ने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद जॉइंट सीपी कानून-व्यवस्था आकाश कुलहरी ने पूरे मामले की जांच के आदेश DCP सेंट्रल को दिए हैं।

PunjabKesari

अब बड़ा सवाल उठता है कि जिनके ऊपर कानून और महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी है। वहीं इस तरह से महिलाओं के साथ करेंगे तो न्याय कहां पर मिलेगा। हालांकि इस मामले में महिला पुलिस की शिकायत पर केस दर्ज कर अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। अब देखने वाली बात यह है कि क्या? आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या  फिर पुलिस विभाग से मामला जुड़ा होने के नाते मामले का दबा दिया जाता है। वहीं महिला सिपाही ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वह उच्च अधिकारियों तक शिकायत करेगी।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static