मिर्जापुर: प्रिंसिपल ने हैवानियत की हदें की पार, बच्चे को छत से उल्टा लटकाया

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 01:20 PM (IST)

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर  स्कूल के प्रिंसिपल ने हैवानियत की हदें पार करते हुए एक बच्चे को ऐसी सजा दी जिसे सुनकर किसी के रूह कांप जाएंगे। दरअसल, लंच के समय दो दोस्तों की गोलगप्पे खाने के दौरान धक्का मुक्की हो गई। जिसके बाद दूसरे छात्र ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से कर दी। वहीं गुस्से से लाल प्रिंसिपल ने बच्चे को स्कूल की छत से उल्टा लटका दिया, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

बता दें कि मामला मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के स्थिति सद्भावना स्कूल का है। जहां पर बच्चे यहां पर दो बच्चों की आपस में गोलगप्पे खाने के दौरान धक्का मुक्की हो गई। दूसरे बच्चे ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से कर दी।  बाद में  प्रिंसिपल ने बच्चे को स्कूल की छत से उल्टा लटका दिया। जिसका फोटो वायाल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। अानन-फानन में पर डीएम ने बीएसए को मामले की जांच साैंप दी है। उन्होंने आरोपी  प्रिंसिपल और प्रवंधक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।  वहीं इस मामले में बच्चे का शोषण करने के आरोप में संचालक पर मुकदमा दर्ज कर उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static