महाकुंभ में नहीं थम रहा श्रद्धालुओं का रेला, आज भारी संख्या में लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 03:50 PM (IST)

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में देश और दुनियाभर से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है और संगम में डुबकी लगा रहे है। आज यानी सोमवार, फाल्गुन कृष्ण पंचमी तिथि को संगम पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दिन किसी खास तिथि या मुहूर्त के बिना ही भक्तों की भारी भीड़ संगम की ओर बढ़ने लगी। भोर होते ही संगम जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से पूरी तरह भर गए थे। प्रयागराज जंक्शन, रामबाग और झूंसी समेत हर स्टेशन पर इतनी भीड़ थी कि लोगों को खड़ा होने की भी जगह नहीं मिल रही थी। संगम में स्नान करने के लिए जितने श्रद्धालु आ रहे थे, उससे कहीं ज्यादा लोग मेला खत्म कर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे थे।

PunjabKesari
संगम पर स्नान के लिए भक्तों का रेला बढ़ता जा रहा 

महाकुंभ की ओर जाने वाली सड़कों पर श्रद्धालु अपने सिर पर गठरी और झोला लेकर चल रहे थे। यह दृश्य इस कदर था जैसे पूरा शहर आस्था में डूबा हुआ हो। सड़कें पैदल श्रद्धालुओं से भरी हुई थीं, और संगम से शहर तक जाने वाली राहों पर लोग भक्ति के गीतों के साथ यात्रा कर रहे थे। इस समय संगम पर स्नान के लिए भक्तों का रेला लगातार बढ़ता ही जा रहा था। प्रशासन के मुताबिक, दोपहर तक करीब एक करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी, और अब तक करीब 54 करोड़ लोग संगम स्नान कर चुके हैं। सोमवार को संगम पर तिल रखने की भी जगह नहीं थी।

PunjabKesari
महाकुंभ में पहुंच रहे दिन-रात श्रद्धालु 

संगम जाने वाले रास्तों पर बढ़ी भारी भीड़ के कारण प्रशासन ने फिर से बैरिकेडिंग लगाई। सुबह 10 बजे के बाद भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने केंद्रीय अस्पताल जाने वाले रास्ते पर भी बैरिकेडिंग कर दी। रात के समय भी श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ गई, जिससे संगम जाने वाली सड़कों पर भारी दबाव पड़ा। प्रशासन ने पांटून पुलों और शहर के बाहर की सीमा पर वाहनों को रोकने का भी निर्णय लिया। इस तरह की भीड़ ने संगम जाने वाले सभी रास्तों को श्रद्धालुओं से भर दिया था। संगम के घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालु दिन-रात लगातार पहुंच रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static