‘उदयपुर फाइल्स'' निर्माता को मिली धमकी, कॉल करने वाले मोहम्मद शब्बीर पर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 04:04 PM (IST)

संभल: जिले में फिल्म निर्माता अमित जानी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के मुताबिक, जानी ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि 27 अक्टूबर को, मुरादाबाद से संभल जाते समय, बिलारी पार करने के तुरंत बाद शाम चार बज कर 19 मिनट पर उन्हें एक फोन कॉल आया।

जानी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, “कॉल करने वाले ने खुद को मोहम्मद शब्बीर बताया।  उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं ‘उदयपुर फाइल्स' या ‘संभल फाइल्स' बना रहा हूं। जब मैंने हां कहा, तो उसने धमकी दी कि फिल्म की शूटिंग के दौरान या बिहार चुनाव प्रचार के दौरान, वह मुझे मेरी गाड़ी के साथ उड़ा देगा।”

 अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर हजरत नगर गढ़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फोन करने वाले का पता लगाने और धमकी के मकसद पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static