सनातन को चोट पहुंचाने वालों को जनता देगी जवाब, साध्वी ज्योति ने विपक्ष पर साधा निशाना, ‘सनातन बोर्ड की मांग का किया समर्थन’

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 06:06 PM (IST)

Mahoba News, (अमित श्रोतीय): महोबा में अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। लालू यादव द्वारा कुंभ फालतू के बयान पर पलटवार कर कहा कि लालू सनातन पर चोट पहुंचाने वाले हैं। वहीं अयोध्या राम जन्मभूमि पर शौचालय बनाए जाने का बयान दिया था इनको जवाब जनता देगी। उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आरजेडी के प्रमुख नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर "खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे" वाली कहावत सटीक बैठती है। उन्होंने कहा कि कुंभ पर हुई मौतों पर अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके बाप मुलायम सिंह यादव ने कार्यसेवकों पर गोलियां चलवाई थी क्या उन्होंने अपने बाप की करतूतों पर माफ़ी मांगी। साध्वी के इन बयानों से सियासी हलचल तेज हो गई है। उनके तीखे तेवरों ने विपक्षी दलों के नेताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

अखिलेश यादव के पिता ने कार्यसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं
बता दें कि महोबा के नगरपालिका सभागार में केन्द्र सरकार के बजट पर चर्चा करने पहुंची पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सपा की हार का जिक्र करते हुए कहा कि क्या अयोध्या के सपा सांसद अपने वादे के अनुसार इस्तीफ़ा देंगे और क्या उन्होंने इस्तीफा दिया? अखिलेश यादव को चाहिए कि वह अपने सांसद से इस्तीफा दिलवाएं। इतना ही नहीं साध्वी निरंजन ज्योति अखिलेश के बयानों पर जमकर हमलावर हो गई। उन्होंने कहा कि "अखिलेश यादव के पिता ने कार्यसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं। पहले वे अपने पिता की करतूतों के लिए माफी मांगें, फिर सवाल उठाएं।

"कुंभ फालतू है" लालू यादव के बयान पर भड़की साध्वी
पूर्व मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए साध्वी ने कहा, राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने गोरक्षा आंदोलन करने वाले संतों पर गोलियां चलवाई थीं। क्या उन्होंने इसके लिए माफी मांगी?।  उन्होंने आगे कहा कि इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगवाई और सिखों को जिंदा भट्टियों में जलाया। इसकी माफी आज तक नहीं मांगी। वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के कुंभ पर दिए बयान "कुंभ फालतू है" पर प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं, ये वही है जो लोग सनातन धर्म पर चोट पहुंचाने वाले हैं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के दौरान ये लोग वहां शौचालय बनाने की बात कर रहे थे। उन्होंने लालू यादव को चेतावनी देते हुए कहा, "यह 144 साल वाला कुंभ है, इसका जवाब जनता आपको देगी।

वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड की मांग पर जताई सहमति
पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी ने राहुल गांधी के कुंभ स्नान पर तंज कसते हुए कहा, कुंभ में राहुल गांधी, प्रियंका का स्नान करना अच्छी बात है, मगर इसे राजनीतिक स्नान न करें। साध्वी के इन बयानों से सियासी हलचल तेज हो गई है। यही नहीं पूर्व मंत्री ने वक्फबोर्ड की तरह सनातन बोर्ड की मांग को लेकर भी अपनी सहमति जताई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static