बारिश ने प्राधिकरण के दावों की खोली पोल, सेक्टरों में जमकर हुआ जलभराव

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 07:02 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी क्रम में आज सुबह सुबह हुई बारिश ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के दावों की पोल खोल कर रख दी। ग्रेटर नोएडा के बीटा 1 सेक्टर में जमकर जलभराव देखने को मिला। करीब आधे  घंटे हुई बारिश के चलते सेक्टर में केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। लोगों को बाहर निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि किस तरह से पूरी सड़क पर पानी भरा हुआ है और इस में चल रहे वाहन भी जैसे तैसे चल रहे हैं ।
PunjabKesari
लोगों ने बताया कि वह कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं कि मानसून आने वाले हैं बारिश होने वाली है और नालियों की सफाई होनी चाहिए जिससे कि सेक्टर में जलभराव की समस्या न बने लेकिन प्राधिकरण जलभराव होने के बाद ही अपने कार्य में जुटा  है, जिससे आम लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। फिलहाल लोग प्राधिकरण के अधिकारियों से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static