जेल में बंद कैदियों की परिजनों से हो सकेगी वीडियो कॉल पर बात, जेलों में रहने वाले बच्चों की पढ़ाई-लिखाई होगी बेहतर

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 02:05 PM (IST)

लखनऊ: कारागार विभाग ने फैसला लिया है कि अब जेल में बंद कैदियों के परिजन अब उनसे वीडियो कॉल पर बात कर सकेंगे। दरअसल, विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने कहा है कि जेलों में बंद कैदियों की उनके परिजनों से वीडियो काल के जरिए बात कराए जाने की व्यवस्था की जाए।

बंदियो से उनके परिजनों से होने वाली बातचीत की रिकार्डिंग की भी व्यवस्था हो। इससे न सिर्फ कैदियों के परिजनों को जेल के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी बल्कि अनियमितता की शिकायतें भी दूर होंगी। जेल मंत्री ने प्रदेश भर की जेलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में ये निर्देश दिए। वहीं, जेल मंत्री ने कहा कि अपनी मां के साथ जेलों में रहने वाले बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बेहतर ढंग से हो तथा उन्हें यह महसूस न हो कि वे जेल में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static