15 साल की छात्रा को 6 बार डस चुका था ''ब्लैक कोबरा'', 42 दिन बाद भैंसहापर में हुआ खौफनाक खेल का अंत!
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 07:21 AM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सिराथू तहसील के भैंसहापर गांव में पिछले 42 दिनों से दहशत में जी रहे लोगों ने अब राहत की सांस ली है। गांव में एक सांप लगातार हमला कर रहा था, खासकर एक किशोरी पर। मंगलवार को 5 घंटे की मेहनत के बाद आखिरकार उस खतरनाक सांप को पकड़ लिया गया।
रिया को बार-बार डसता रहा सांप
गांव की रहने वाली 15 साल की रिया मौर्य, जो कक्षा 9वीं की छात्रा है, लगातार एक ही सांप का शिकार बनती रही। 22 जुलाई को जब रिया खेत जा रही थी, तभी पहली बार सांप ने डसा। इसके बाद 13 अगस्त, फिर 27 से 30 अगस्त के बीच चार बार और 3 सितंबर को भी वो सांप रिया को डस चुका था। कभी वह नहाते समय, तो कभी घर के काम करते वक्त अचानक सामने आ जाता और हमला कर देता था।
झाड़-फूंक और फिर छोड़ना पड़ा घर
लगातार हो रहे सांप के हमलों से रिया और उसके परिवार की हालत खराब हो गई थी। उन्होंने इलाज के साथ-साथ झाड़-फूंक का भी सहारा लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। डर के चलते पूरा परिवार अपना घर छोड़कर ननिहाल में जाकर रहने लगा।
मंगलवार को हुआ बड़ा खुलासा
17 सितंबर (मंगलवार) को रिया के पिता राजेंद्र मौर्य किसी जरूरी काम से घर लौटे थे। तभी उन्होंने घर के अंदर एक काला, करीब 5 फीट लंबा सांप देखा। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद गांव के लोग जुट गए और स्थानीय सपेरों को बुलाया गया।
5 घंटे चला ऑपरेशन
करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद सपेरों ने सांप को सुरक्षित पकड़ लिया। सिराथू के एसडीएम अरुण कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया सांप ब्लैक कोबरा जैसा दिखता है और संभावना है कि यही रिया को कई बार डस चुका था।
वन विभाग को दी गई सूचना
पकड़े गए सांप के बारे में वन विभाग को जानकारी दे दी गई है, ताकि उसे सही जगह ले जाकर छोड़ा जा सके।
गांव में राहत का माहौल
इस घटना के बाद गांव में दहशत की जगह अब राहत और सुकून का माहौल है। रिया और उसका परिवार अब वापस अपने घर लौटने की तैयारी में हैं।