सोशल मीडिया पर सिपाही ने बयां किया दर्द, SSP और सिपाही पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 02:45 PM (IST)

आजमगढ़ः सिविल लाइन से वर्षो पहले दुष्कर्म के मामले में सुर्खियों में आए सिपाही बृजेश यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। बृजेश ने अलीगढ़ से आजमगढ़ स्थानांतरण होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। सिपाही ने सोशल मीडिया पर अपने साथी सिपाही और एसएसपी आकाश कुलहरी पर जो आरोप लगाए हैं, वह चौंकाने वाले तो है हीं वहीं संगठित टीम की पोल खोल रहे हैं।
PunjabKesari
सिपाही ने अलीगढ़ एसएसपी पर लगाए गंभीर आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में सिपाही ब्रजेश यादव ने कहा है कि ‘बिना किसी जांच या गलती के अचानक मेरा ट्रांसफर अलीगढ़ से आजमगढ़ कर दिया गया। सीजन के बीच में इस तरह ट्रांसफर होने से मेरे बच्चों की पढ़ाई पर क्या असर पड़ेगा और यह सब एक चमचे सिपाही फिरोज खान के कहने पर किया गया। अगर मेरे परिवार या मेरे साथ कोई घटना होती है तो उसके जिम्मेदार एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुलहरी होंगे।
PunjabKesari
आज़म खान का खास आदमी है सिपाही
इतना ही नहीं एक अन्य पोस्ट पर यह भी लिखा कि मेरे बच्चे और पत्नी अलीगढ़ सर्विलांस में तैनात सिपाही फिरोज खान के डर से मानसिक तनाव में है क्योंकि एसएसपी साहब उसकी हर बात मानते है चाहे वो सही हो या गलत। अब तक 10-12 कर्मचारियों को हटवा चुका है। आज़म खान का खास आदमी है।

बिना किसी शिकायत के किया गया तबादला- बृजेश
वहीं दूसरी ओर ट्रांसफर को लेकर सिपाही बृजेश की पत्नी आरती ने डीआईजी से शिकायत की है, यह भी कहा है कि मैं माइग्रेशन की मरीज हूं। इसके बाद भी बिना किसी शिकायत के तबादला कर दिया गया।


गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में हुए एक के बाद एक तबादले ने आपसी गुटबाजी की चर्चाओं को जन्म दे दिया है। गौरतलब है कि प्रदेश पुलिस के मुखिया विभाग के पुलिसकर्मियों के बीच से तनाव खत्म करना चाहते हैं और यहां सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट कुछ और ही बयां कर रही है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static