Irfan Solanki on Yogi: सपा विधायक ने योगी के जन्मदिन पर ऐसी बात बोली कि लोग देखते रह गए चेहरा…VIDEO

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 09:07 PM (IST)

Kanpur News: ये है कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.... और कह रहे हैं कि उकना भी जन्मदिन है उन्हे भी बधाई दे दो.. दरअसल महराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर के MP\MLA कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था... जहां पेशी के बाद चमचमाती येलो टी-शर्ट पहने इरफान सोलंकी से सीएम योगी के जन्मदिन को लेकर सवाल पूछा गया तो वो ये कहते नजर आए कि आज मेरा भी जन्मदिन है.... हमे भी बधाई दे दो..

तो फूल कॉन्फिडेंस के साथ कोर्ट पहुंचे इरफान सोलंकी बधाइंयों का आदान प्रदान करते नजर आए... इरफान सोलंकी को चार मामलों में कानपुर की MP\MLA  कोर्ट में पेश होना था.. जिसमें 3 मामलों में कोर्ट ने अगली डेट दे दी है...वहीं आगजनी वाले मामले में 12वें गवाह की गवाही होनी थी.. वहीं इरफान सोलंकी के वकील ने कहा कि इरफान के बैरक में मच्छर और मेंढक होने की समस्या को सुन लिया है... तो फिलहाल इरफान सोलंकी का सीएम योगी को जन्मदिन का बधाई देने का ये अवतार अब वायरल है...

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static