अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन के मद्देनजर ताजमहल भी सज-धज कर हो रहा तैयार

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 05:24 PM (IST)

आगराः दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्‍ट्रपति के आगमन के मद्देनजर ताजमहल भी सज-धज कर तैयार हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन ताज को चमकाने में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) जुटा है। मेहमानखाना और पूर्वी नौबतखाना पर बंधी पाड़ को खोलना शुरू कर दिया गया है। वहीं, मुख्य मकबरे और अन्य जगहों पर रसायन शाखा का साइंटिफिक क्लीयरेंस का काम जारी है। सेंट्रल टैंक के पास वाटर चैनल में खराब पत्थर बदले गए हैं। रॉयल गेट पर भी खराब पत्थरों की जगह नए पत्थर लगाए गए हैं।

वहीं रसायन शाखा ने शाहजहां व मुमताज की कब्रों पर लगाए गए मडपैक ट्रीटमेंट को बुधवार को हटा दिया। मुख्य मकबरे के चारों ओर पच्चीकारी व कार्विंग वाले हिस्सों की रसायन शाखा द्वारा केमिकल क्लीनिंग की जा रही है। वीडियो प्लेटफार्म के पत्थरों की भी केमिकल क्लीनिंग की जा रही है।

बता दें कि अमेरिकी एडवांस टीम ने लगातार ताज महल की विजिट कर रही है। टीम ने पूरे रूट को दोबारा देखा। मुख्य मकबरे तक सुरक्षा इंतजामों के साथ ही की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी जुटाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static