आधी बोगियों को लेकर 1 KM तक दौड़ती रही ट्रेन...दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 05:44 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के खैराही रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार मालगाड़ी कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंट गयी। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि चोपन से चुनार की तरफ जा रही मालगाड़ी सुबह लगभग 10 बजे करकी माइनर से आगे खैराही मानव रहित गेट पर कपलिंग टूटने के कारण दो भाग में बंट गई जिसमे आधी से अधिक बोगियों को लेकर इंजन एक किलोमीटर दूर खैराही स्टेशन पार कर गया जबकि पीछे की चार बोगी और गार्ड की बोगी कुछ दूर चल कर खड़ी हो गई।

गार्ड ने वाकी टाकी से चालक से मालगाड़ी रुकने का कारण पूछा तो चालक ने बताया कि ट्रेन चल रही हैं तब गार्ड को हादसे का पता चला। खैराही मानव रहित क्रासिंग पर बोगियों के खड़े होने से जाम लग गया। मालगाड़ी का चालक खैराही रेलवे स्टेशन मास्टर से लाइन क्लियर कराने के बाद वापस आकर अलग हुई बोगी को जोड़कर फिर गंतव्य को रवाना हुआ। लगभग 40 मिनट तक मालगाड़ी खड़ी रहने से गेट रास्ते से आने जाने वाले लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी, वही रेलवे ट्रैक पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static