जोधपुर की घी से जलेगी राम मंदिर की अखंड जोत, 108 कलश लेकर रथ पहुंची अयोध्या, हुआ जोरदार स्वागत…VIDEO

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 10:23 PM (IST)

Ayodhya News: भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का उत्साह देश और दुनिया में सर चढ़कर बोल रहा है... अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लोग राम मंदिर ट्रस्ट को सामान भेंट कर रहे हैं... इसी कड़ी में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक अनुष्ठान के लिए जोधपुर से देसी गाय का शुद्ध 600 किलो घी आया है... जो रामलला के मंदिर में अखंड ज्योति और इसके साथ ही रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में उपयोग किया जाएगा....बता दें कि 108 कलशों में 600 किलो देसी घी 27 नवंबर को जोधपुर से भेजा गया था... जिसे 5 बैलगाड़ी पर अयोध्या लेकर जोधपुर के संत महर्षि सांदीपनि जी महाराज पहुंचे हैं... जिसका राम जन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारी ने कारसेवक पुरम में जोरदार स्वागत किया गया...
PunjabKesari
राजस्थान के जोधपुर से 600 किलोग्राम घी लाने वाले संदीपनी जी महाराज का कहना है कि 27 नवंबर को हम लोग घृत पद यात्रा लेकर निकले थे... आज हम प्रभु राम की नगरी अयोध्या में पहुंचे... और राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी से मिलकर उन्हें घी को समर्पित किया है.... इस यात्रा में 108 कलशों में शुद्ध गाय के घी रखे गए हैं... जिसमें सब मिलाकर लगभग 600 किलोग्राम घी हैं... इस घी का इस्तेमाल अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और रामलला के गर्भ गृह में जलाए गए अखंड ज्योति में किया जाएगा...
PunjabKesari
संदीपनी जी महाराज ने कहा कि ये घी 9 वर्षों से एकत्रित किया जा रहा था... जब लोग सपने में नहीं सोच रहे होंगे कि प्रभु राम का मंदिर बनेगा... तब से हम लोग घी को एकत्रित कर रहे हैं.... इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पवन पुत्र हनुमान ने भी सपने में आकर ये सूचना दी थी कि अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर बनेगा और आपको घी एकत्रित करके अयोध्या लेकर जाना होगा... पवन पुत्र बजरंगबली के आदेश का हमने पालन किया और हनुमान जी ने ही गाय माता की रक्षा की और हम यही कहना चाहेंगे. सभी लोगों से अपील हैं कि हमे गाय की रक्षा करनी चाहिए... आज हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि राम मंदिर निर्माण में हम लोग राजस्थान का घी समर्पित कर रहे हैं...

बता दें कि राम मंदिर बनने के बदा अखंड ज्योति जलाई जाएगी... जिसमें इस घी का इस्तेमाल किया जाएगा... इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में इस घी का भी इस्तेमाल किया जाएगा... फिलहाल इस 600 किलो घी का स्वागत अयोध्या वाले कर रहे हैं....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static