अमेरिका के हस्तक्षेप से रुका युद्ध: मंत्री जयवीर सिंह बोले- ‘पाकिस्तान को अपने परमाणु ठिकानों पर हमले की आशंका हुई इसलिए उसने US से मदद मांगी’

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 08:31 PM (IST)

Firozabad News, (अरशद अली): उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने फिरोजाबाद में पाकिस्तान से चल रहे तनाव पर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने परमाणु ठिकानों पर हमले की आशंका हुई इसलिए उसने अमेरिका से मदद मांगी।
PunjabKesari
‘ऑपरेशन सिंदूर स्थगित हुआ है, सिंधु जलसंधि और अन्य शर्तों पर समझौता नहीं’
मंत्री ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान और अमेरिका के आग्रह पर भारत ने युद्ध रोका है। लेकिन सिंधु जल समझौते सहित अन्य निर्णयों पर भारत अडिग है। उन्होंने कहा कि आपरेशन सिंदूर अभी बंद नहीं हुआ है। सरकार का स्पष्ट संदेश है कि पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।
PunjabKesari
मंत्री अरांव ब्लाक के किसरांव गांव में आव गंगा के जीर्णोद्धार कार्य के शिलान्यास के लिए पहुंचे थे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और डीएम रमेश रंजन भी मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static