मौसम ने ली करवट, ओले और बारिश से किसानों की फसल हुई बर्बाद

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 01:33 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में देर रात कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे जिससे किसानों की तैयार फसल बर्बाद हो गई। साथ ही प्रदेश में ठंड बढऩे से तापमान में काफी गिरावट आई है।  आलू, मटर की फसल को ओले से ज्याद नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने शाहजहांपुर, शामली, लखनऊ, बागपत समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की अभी और आशंका है। 
PunjabKesari

बता दें कि गलन भरी सर्दी से बच्चों में निमोनिया का खतरा बढ़ गया है। जरा सी चूक होने पर बच्चों के फेफड़ों में सूजन, बुखार, सांस लेने में परेशानी पैदा हो सकती है। तापमान में तेजी से गिरावट से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। डॉ. सुरेश यादव ने बताया कि यह मौसम बच्चों के लिए खतरनाक होता है। इस मौसम में ठंड से छोटे बच्चों में निमोनिया होने का खतरा बढ़ जाता है। इस मौसम में परिजनों को बच्चों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है। चिकित्तसकों मुताबिक सांस लेने में घरघराहट, सांस का तेज गति से चलना और सर्दी, खांसी व बुखार होना निमोनिया के लक्षण हैं। ऐसे लोगों को तुरंत विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static