टंकी पर चढ़े परिवार ने दी आत्मदाह की धमकी, CM योगी को मौके पर बुलाने की कर रहे मांग

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 01:59 PM (IST)

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब न्याय पाने के लिए एक परिवार ने टंकी पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। 24 घंटे से ज्यादा समय से टंकी पर चढ़ा ये परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ा हुआ है।

हरदोई सुरसा थाना क्षेत्र के निवासी वकील विनय प्रताप सिंह का आरोप है कि गांव के लल्लन सिंह, वीरपाल सिंह उर्फ भोला, संजय सिंह, कृष्णपाल सिंह उर्फ केपी, अमर सिंह और भरत सिंह ने उनके पैतृक जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसका विरोध करने पर जनवरी 2016 में उनके भाई विवेक प्रताप सिंह को अगवा कर लिया। केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान उन्हें आरोपितों द्वारा धमकी मिलने के चलते गांव छोड़ना पड़ा। इस वजह से उनके परिवार ने टंकी पर चढ़कर खुदकुशी करने का फैसला किया है।

वहीं जैसे ही इसकी खबर एएसपी ज्ञानंजय सिंह और सीओ संडीला अमित कुमार श्रीवास्तव को मिली तो वह पीड़ित परिवार को मनाने पहुंचे, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री या फिर डीजीपी से बात करने की मांग की। फिलहाल मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static