चलती ट्रेन से उतरा शख्स, लड़खड़ाया तो GRP ने संभाला, फिर जेब से आई अजीब आवाज; सकपकाहट ने खोली ऐसी पोल, राज जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:16 PM (IST)
लखनऊ : रेलवे प्लेटफॉर्म पर मंगलवार को एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने न सिर्फ पुलिस की चौकसी को साबित किया, बल्कि एक शातिर मोबाइल चोर का राज भी खोल दिया। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के पहुंचते ही कई यात्री गेट के पास खड़े थे। इसी भीड़ में एक युवक तेज रफ्तार ट्रेन से उतरने की कोशिश में लड़खड़ा गया। पास में खड़े जीआरपी जवान ने तुरंत दौड़कर उसे संभाल लिया।
युवक की जेब में थे कई फोन
जैसे ही जवान ने उसे पकड़ा, उसकी जेब से एक के बाद एक मोबाइल फोन टकराने लगे, जिससे जवान को शक हुआ। रोकते ही युवक घबरा गया और जवान के पैरों में गिरकर बोला, “साहब, मुझे कुछ नहीं पता!” हालांकि जीआरपी ने उसकी एक न सुनी और मौके पर ही उसे हिरासत में ले लिया।
GRP की सतर्कता में पकड़ा गया शातिर चोर
रेलवे सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए जीआरपी थाना बाराबंकी के प्रभारी के नेतृत्व में स्टेशन पर विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान यह युवक तेज चलती ट्रेन से उतर रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रमोद कुमार, निवासी दक्षिण टोला, बाराबंकी बताया। जांच में उसकी जेब से कई मोबाइल फोन बरामद हुए। उसने स्वीकार किया कि वह प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों की जेब से मोबाइल चुराता था। फिर चलती ट्रेन में कूदकर निकल जाता था। तेज रफ्तार की वजह से पीड़ित यात्री उसे पकड़ नहीं पाते थे। प्रमोद ने बताया कि आज भी वह मोबाइल चोरी करके भागने की फिराक में था कि पकड़ लिया गया।
एक और मोबाइल चोर चढ़ा GRP के हत्थे
अभियान के दौरान जीआरपी ने एक अन्य शातिर चोर चांद बाबू को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह भीड़भाड़ वाली ट्रेनों को निशाना बनाता था। चलती ट्रेन, प्लेटफॉर्म और खड़े डिब्बों में चोरी व लूट की वारदातें करता था। वारदात के बाद उसी ट्रेन के आगे वाले डिब्बे में जाकर छिप जाता था और ट्रेन धीमी होने पर चोरी का सामान लेकर कूदकर फरार हो जाता था।
जेल भेजे गए दोनों चोर
जीआरपी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक निजी नर्सिंग होम में सीपीआर (कार्डियोपाल्मोनरी रिससिटेशन) देने के दौरान 59 वर्षीय महिला मरीज की पसलियां टूट गईं। जिसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई। फिर उनकी अंततः मौत हो गई। परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है .... पढ़ें पूरी खबर....

