जीते प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की उड़ाई धज्जियां, निकाला विजय जुलूस

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 02:52 PM (IST)

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत के नतीजे के बाद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जीत के जश्न पर रोक लगाने के बावजूद उन्नाव जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे है।  प्रधान पद व जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशियों ने विजयी जुलूस निकाल कर कोरोना गाइडलाइन को तार तार कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता लेते हुए मौके पर पहुंच कर विजय जुलूस को रोक दिया। पुलिस ने 300 कुर्सियां और डीजे जप्त किया और वहां मौजूद तीन लोगो को गिरफ्तार भी किया।

जानकारी के मुताबिक मामला थाना सफीपुर ग्राम उन्नाव का है जहां पर प्रधान एवं जिला पंचायत के सदस्यों ने जीत का जश्न ढोल बजाकर और बाइक से विजय जुलूस को निकाल कर न्याल के आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आए। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे और 300 कुर्सियों को जप्त कर लिया है। सीओ ने बताया थाना सफीपुर ग्राम उनवा में निर्वाचित प्रधान के परिजनों के द्वारा कोविड-19 कॉल का नियमों का उल्लंघन और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने संदर्भ में थाना स्थानी समुचित धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत किया गया है।  तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static