सड़ गई लाश... पड़ गए कीड़े, दिखाई देने लगीं हड्डियां, 15 दिन से शव के साथ थी बहन; पड़ोसियों को भनक तक नहीं.... झकझोर देगा UP का ये खौफनाक मामला

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 05:47 PM (IST)

प्रयागराज : यूपी के प्रयागराज जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी कहानी ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। जिले के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज में 70 वर्षीय नीलिमा श्रीवास्तव की मौत और उसके बाद की घटनाओं ने पूरे मोहल्ले को सकते में डाल दिया है। उनका शव 15 दिनों से अधिक समय तक घर में पड़ा रहा। इस दौरान मानसिक रूप से अस्वस्थ उनकी बहन पूनम श्रीवास्तव अकेले उनके साथ रहीं, लेकिन आसपास के लोगों को इसका अहसास तक नहीं हुआ। पूनम मोहल्ले में भी घूमती रही लेकिन उसने किसी से जिक्र तक नहीं किया। 

सड़ गई लाश.. पड़ गए कीड़े, दिखाई देने लगीं हड्डियां
मामला तब खुला जब शव से दुर्गंध उठने लगी। दुर्गंध से परेशान पड़ोसियों की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस घर के अंदर गई तो शव पूरी तरह सड़ चुका था और उस पर कीड़े लगे थे। शव में हड्डियां दिखाई दे रहीं थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 

पोस्टमार्टम में भी सही वजह का पता नहीं चला, 15 से 18 दिन पहले हुई थी मौत 
शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि शव की हालत इतनी खराब थी कि पोस्टमार्टम में भी मौत की सही वजह पता नहीं चल सकी है। डॉ. राजीव रंजन का अनुमान है कि नीलिमा की मृत्यु 15 से 18 दिन पहले हुई थी। 

पोस्टमार्टम के बाद रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों ने किया अंतिम संस्कार 
मिली जानकारी के अनुसार, नीलिमा और पूनम अविवाहित थीं। परिवार के अन्य सदस्यों का पहले ही निधन हो चुका था। पिता रेलवे में काम करते थे और उनकी पेंशन से दोनों बहनों का जीवन चलता था। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों ने नीलिमा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि, नीलिमा की गुमनाम मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static