लाल इमली मिल के मजदूरों ने मतदान का किया बहिष्कार, वेतन नहीं मिला तो नहीं करेंगे वोट

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 05:56 PM (IST)

कानपुर: यूपी में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। सभी राजनैतिक दल वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन इस बीच वर्तमान सरकार के प्रति वोटरों की नाराजगी भी सामने आने लगी है। कानपुर की लाल इमली मिल के कर्मचारियों ने विधानसभा चुनाव 2022 का पूरी तरह से बहिष्कार किया है। लाल इमली मिल के बाहर बैनर पोस्टर लगाकर मजदूरों ने अपने बकाया वेतन की मांग की। उनका कहना था कि अगर हमको हमारा बकाया वेतन नहीं मिला तो विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
PunjabKesari
इस बारे में अजय सिंह ने बताया कि पूरे बीआईसी के अंदर 850 कर्मचारी है और 2017 से रिटायर्ड कर्मचारियों की तादात 1250 के करीब है, जिनका पूरा परिवार वेतन ना मिलने से भुखमरी की कगार पर है। उनका कहना था कि हमारा 34 महीने का वेतन बकाया है। अगर वेतन नहीं मिला तो हम लोग उत्तर प्रदेश विधानसभा में मतदान का बहिष्कार करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static