युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- प्रेमिका ने जाल में फंसाया....
punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 03:56 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक ने पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। बाग में पेड़ से लटके उसके शव को देखकर हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। युवक के शव की तलाशी लेने के बाद उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिससे पता चलता है कि उसने खुदकुशी की है।
सुसाइड नोट में लिखी ये बात
यह पूरा मामला लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे के उत्तर गांव का है। जहां पर एक बाग में शनिवार सुबह युवक दिलीप कुमार (24) का पेड़ से लटका शव मिला है। इस मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि, मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे जाल में फंसाया। उसकी तीन सहेलियां व तीन अन्य पुरुष दोस्तों ने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू किया। पांच महीने से मुझसे रकम वसूल रहे हैं। धमकी दे रहे हैं कि शादी नहीं करने देंगे। दुष्कर्म का केस दर्ज करवाकर जेल भिजवाएंगे। लगातार रकम की मांग कर रहे हैं। इन सभी ने गैंग बना रखा है। तमाम लोगों को इसी तरह से अपने जाल में फंसाकर रकम वसूलने का खेल करते हैं। मैं त्रस्त हो चुका हूं। मुझे मरने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस कर रही है जांच
सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरु की। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के मुताबिक, बिजनौर के शिवगुलामखेड़ा गांव निवासी दिलीप के पिता भंडारी लाल की तहरीर पर गर्लफ्रेंड सोनम व उसके साथियों के विरुद्ध ब्लैकमेल करने, धमकाने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। भंडारी लाल ने बताया कि बड़ा बेटा दिलीप कुमार बढ़ई था। शनिवार सुबह दिलीप सरोजनीनगर में काम पर जाने की बात कहकर निकला था। कुछ ही देर बाद उसका शव मोहनलालगंज के उत्तर गांव के पास आम के बाग में फंदे से लटकता मिला।
यह भी पढ़ेंः UP पुलिस का सराहनीय कार्य, आत्महत्या करने जा रही छात्रा को पुलिस पुलिस ने बचाया
20 फरवरी को दिलीप का होना था तिलक- मृतक का भाई
मृतक के छोटे भाई अंकित ने बताया कि दिलीप की शादी तय हो गई थी। बीते सोमवार को सगाई हुई थी। 20 फरवरी को तिलक था। इसकी तैयारी में पूरा परिवार जुटा था, लेकिन जब दिलीप की मौत की खबर हुई तो सारी खुशियां मातम में बदल गईं। पिता भंडारी लाल व मां सुभाषिनी, भाई संदीप व अंकित और बहन मौके पर पहुंची तो कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
समस्तीपुर में नि: शुल्क मेधा स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, कई बीमारियों की हुई जांच

Recommended News

दिल के दौरे से होने वाली मौत का कोविड से संबंध का आकलन के लिए अध्ययन जारी : मांडविया

Mahatara Jayanti: जानें, कैसे हुई महातारा की उत्पत्ति और क्यों कहा जाता है उन्हें नीला तारा

Mata Vaishno Devi: 8वां नवरात्रि पर 30,000 श्रद्धालुओं ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल