''''मैडम को गर्भवती करना है...मनचाही रकम मिलेगी'', Whatsapp Call हुई, युवक को अच्छा लगा ऑफर और फिर...
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 03:27 PM (IST)
यूपी डेस्क: आज के समय में साइबर ठगी (Cyber Fraud) के ऐसे-ऐसे मामले सामने आ रहे है, जो किसी की मौत की वजह भी बन जाते है। साइबर ठग मासूम लोगों की तलाश करते है और फिर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते है। जब वो लोग बुरी तरह फंस जाते है और उनके जाल से निकलने का कोई रास्ता नहीं मिलता तो वो अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर लेते है। ऐसा ही एक दिल दहला वाला मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने एक युवक को 'लड़की को गर्भवती करने पर मोटी रकम मिलने' का झांसा देकर फंसा लिया और उसके नाम पर कई बैंक खाते खुलवाकर अवैध लेन-देन किया।जब युवक को पता चला कि वह बड़े अपराध में फंस चुका है तो बदनामी और पुलिस कार्रवाई के डर से उसने आत्महत्या कर ली।
अब जानिए पूरा मामला
यह मामला छत्तीसगढ़ के सकरी क्षेत्र का है। यहां 18 जुलाई 2023 को कामेश्वर निर्मलकर नामक युवक ने उसलापुर और घुटकू के बीच ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला जिससे इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। नोट में कामेश्वर ने लिखा था कि उसके घर के पते पर इंडियन बैंक (Indian Bank) का एक एटीएम कार्ड आया था जबकि वह कभी भी उस बैंक में नहीं गया था। उसने इस बात की जानकारी अपने पिता और दोस्तों को भी दी थी।
व्हाट्सएप कॉल ने फंसाया
एटीएम कार्ड आने के बाद युवक ने लिफाफे पर दिए गए फोन नंबर पर कॉल कर अपने अकाउंट की जानकारी मांगी। उसे बैंक जाने को कहा गया लेकिन उसी रात उसके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आया। फोन करने वाले साइबर ठग ने युवक से कहा कि "उसकी मैडम को प्रेग्नेंट करना है जिसके लिए मैडम मनचाही रकम देगी।" लालच में आकर कामेश्वर ने हामी भर दी। तब उसे एक खास मोबाइल नंबर देकर उस नंबर से जुड़े बैंक खाते खुलवाने के लिए मजबूर किया गया।
कई बैंक अकाउंट खुलवाए
साइबर ठगों के कहने पर कामेश्वर ने एक के बाद एक कई बैंक अकाउंट खुलवाए। सबसे पहले उसने पोस्ट ऑफिस (Post Office) में खाता खुलवाया और पासबुक की फोटो भेजी। ठगों ने नाम में गलती बताकर दूसरे बैंक में खाता खुलवाने को कहा तब कामेश्वर ने पीएनबी (PNB) में खाता खुलवाकर फोटो भेजी। इसके बाद भी पैसे ट्रांसफर न होने का बहाना बनाकर उसे केनरा बैंक (Canara Bank) में खाता खुलवाने के लिए कहा गया।
खुलासा होने पर किया सुसाइड
14 जुलाई को कामेश्वर को बैंक बुलाया गया। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि उसके खाते में बहुत बड़ी राशि आ रही है जिसे तत्काल दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा है। बैंक अधिकारियों ने इस संबंध में पूछताछ भी की। इस अवैध लेन-देन की जानकारी न होने पर कामेश्वर कुछ नहीं बता पाया और वह बुरी तरह से डर गया। घर लौटकर उसे पता चल गया था कि वह साइबर ठगों के जाल में फंसकर अवैध गतिविधियों का हिस्सा बन गया है। इसी बदनामी और कानूनी कार्रवाई के डर के चलते उसने चार दिन बाद ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली।
साइबर जालसाजों से कैसे बच्चे?
पुलिस ने साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों अलर्ट रहने की सलाह दी है। पुलिस ने आम जनता को चेतावनी दी है कि कमीशन या किसी बड़े इनाम के लालच में आकर अपने नाम से बैंक खाते खुलवाकर दूसरों को उपयोग के लिए कभी न दें। ऐसे मामलों में पुलिस सबसे पहले अकाउंट धारक को ही गिरफ्तार करती है। अवैध लेन-देन होने की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस को सूचना दें।अनजान व्यक्ति को अपने बैंक डिटेल देने से बचें। बैंक या कोई भी वित्तीय संस्थान लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड करने या बैंक जानकारी मांगने के लिए कॉल नहीं करता है।

