अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन पर एक लाख का इनाम घोषित कर सकती है पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 09:54 PM (IST)

प्रयागराज: उमेशपाल हत्याकांड में फरार चल रही आरोपी माफिया शाइस्ता परवीन पर प्रयागराज पुलिस ईनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी कर रही है। शाइस्ता पर पहले 50 हजार का इनाम रखा गया था। वहीं अब इस इनाम राशि को एक लाख करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। इतना ही नही अतीक की बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब पर भी इनामी घोषित करने की तैयारी की जा रही है।
उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी है शाइस्ता परवीन
बता दें कि 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षा कर्मियों की उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। घटना के बादसे आरोपियों की तलाश की जा रही है। हत्या में आरोपी शाइस्ता परवीन के फरार होने के बाद एसटीएफ और प्रदेश की पुलिस ने काफी तलाश की। लेकिन न ही शाइस्ता का सुराग मिल सका और न ही अशरफ की पत्नी जैनब की जानकारी हुई। उसकी गिरफ्तारी न होने की वजह से अब पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने इनाम राशि को एक लाख करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी है। आयशा नूरी, जैनब सहित अन्य आरोपियों पर भी इनाम घोषित करने की तैयारी है।
3 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
इस मामले में पुलिस लगातार फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, शूटर गुड्डू मुस्लिम, अतीक की बहन आयशा नूरी, अशरफ की पत्नी जैनब के साथ उसके भाई सद्दाम को पकड़ने के लिए भी दबिश दे रही है। लेकिन यह सभी आरोपी पुलिस को चकमा देते फिर रहे है। यह बात हैरान करने वाली है कि पुलिस अभी तक इन आरोपियों की तलाश नहीं कर पाई।