'ताजमहल में बम लगा है, सुबह 9 बजे फटेगा...' धमकी भरे ईमेल के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, CISF और ASI तैनात

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 03:44 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पर्यटन विभाग को मंगलवार को ईमेल के माध्यम से ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। बम निरोधक दस्ता सहित अन्य टीमें पहुंचकर जांच में लगी हुई हैं।

ताजमहल के पास सुरक्षा एजेंसियां तैनात
जानकारी के मुताबिक, पर्यटन विभाग को मंगलवार को ईमेल आई है। जिसमें ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मेल में लिखा है, ''ताजमहल में बम लगा है जो सुबह नौ बजे फटेगा।' ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने ताजमहल परिसर में जांच की है। पुलिस ने बम निरोधक दस्ता बुलाकर स्मारक के आसपास जांच कराई है।

ताजमहल के तमाम इलाकों को खंगाला जा रहा 
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस समय ताजमहल के पास सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। ताजमहल के भीतर सीआईएसएफ की टीम ने जांच की है। ताजमहल के तमाम इलाकों को खंगाला जा रहा है। अब तक पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

यह भी पढेंः “I am sorry” महिला को हुई असुविधा के लिए SP नीरज जादौन ने सरेआम माफी मांगी
उत्तर प्रदेश पुलिस में आमतौर पर देखा जाता है कि कुछ पुलिसकर्मी जनता पर रौब झाड़ते हुए नजर आते हैं, लेकिन हरदोई जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) नीरज कुमार जादौन ने अपनी दरियादिली का उदाहरण पेश किया है। हाल ही में एक घटना में महिला को असुविधा और परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद SP नीरज जादौन ने अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। हरदोई जिले के लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अनूप, जो पुलिस लाइन में फॉलोअर के पद पर कार्यरत हैं, 27 अक्टूबर को अपनी बहन के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। 

​​​​​​​


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static