बसपा से निष्कासित इमरान मसूद के लिए सपा में कोई जगह नहीं: पटेल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 04:08 AM (IST)

Saharanpur News: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश चंद उत्तम पटेल ने सोमवार को कहा कि हाल ही में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निकाले गये पूर्व विधायक इमरान मसूद को सपा में लिए जाने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।
PunjabKesari
‘किसानों को अभी तक पूरा गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हो पाया’
पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश की जनता का भाजपा से पूरी तरह से मोह भंग हो गया है। प्रदेश सरकार दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के हितों का ध्यान नहीं रख रही है। अभी तक पूरा गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हो पाया है। किसानों की उपज की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी भी योगी सरकार नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि घोसी में सपा की जबरदस्त जीत ‘इंडिया’ के उज्जवल भविष्य का संकेत देती है। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की करारी शिकस्त होगी।

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बोले नरेश उत्तम पटेल
पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र राणा के बेटे एवं युवा सपा नेता कार्तिकेय राणा ने प्रदेशाध्यक्ष को अभिनंदन स्वरूप तलवार भेंट की। पूर्व मंत्री संजय गर्ग, विधायक आशु मलिक, विधायक उमर अली एवं एमएलसी शाहनवाज खान आदि मौजूद रहे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए बयान का समर्थन नहीं करते हुये उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म आस्था का मामला है। समाजवादी पार्टी उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन नहीं करती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static