‘मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं…’ भाजपा सांसद बोले- कानपुर देहात का हिस्ट्रीशीटर हूं; मंत्री के पति से भिड़े; सपा बोली- दो इंजन लड़ रहे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 09:37 PM (IST)

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): 'अगर गुंडों की बात की जाएगी, तो मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है। मैं कानपुर देहात का सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर हूं।' यह बात मंगलवार को भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कानपुर देहात में दिशा की बैठक के दौरान मीडिया से कही।
PunjabKesari
दरअसल, बैठक के दौरान भाजपा के दो गुटों में जोरदार बहस हो गई। बहस सांसद देवेंद्र सिंह भोले और राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति एवं पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी के बीच हुई। बहस इस कदर बढ़ गई कि दोनों नेताओं के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। मौके पर मौजूद डीएम कपिल सिंह और एसपी श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय ने हस्तक्षेप कर स्थिति को कंट्रोल किया। इसके बाद बैठक को बीच में ही स्थगित कर दिया गया।
PunjabKesari
पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर गंभीर आरोप लगाए। कहा- सांसद ने दिशा समिति में ऐसे लोगों को शामिल किया है, जो आम लोगों को टारगेट करते हैं। उनका अपमान करते हैं और झूठे मुकदमे दर्ज कराते हैं। ये लोग फैक्ट्री मालिकों से भी वसूली करते हैं। वहीं, बैठक में मौजूद सपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार बबलू राजा ने कहा- दो इंजन आपस में भिड़ रहे हैं। जो लोग दूसरों को गुंडों की सरकार कहते थे, वे खुद लड़ रहे हैं। ऐसे में ये विकास क्या कराएंगे?
PunjabKesari
सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा- पूर्व सांसद हर बार चुनाव से पहले इस तरह विवाद खड़ा करते हैं। अफसरों को निशाना बनाते हैं। बैठक में मुझे 'गुंडा' कहा गया। मैं पिछले 50 साल से राजनीति कर रहा हूं। ये लोग जिले का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे। आप विकास दुबे के भाई को साथ लेकर घूम सकते हैं, जिसने संतोष शुक्ला की हत्या की थी। फिर दूसरों को गुंडा कहते हैं। आप खुद शासन से कहते हैं कि आपके पास फाइलें नहीं आतीं। तो फिर मंत्री बने ही क्यों हैं? अगर गुंडों की बात की जाएगी, तो मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है। मैं कानपुर देहात का सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर हूं।

दिशा बैठक में BJP नेता-पूर्व सांसद आमने सामने
सांसद भोले- तुम ब्राह्मण हो, ब्राह्मणवाद चलाओगे?
पूर्व सांसद अनिल शुक्ल - जबान संभाल कर बात करना। तुम मुझे मारोगे, तुम मुझे मारोगे, तुम मुझे मारोगे? तुम गुंडा कहोगे किसी को।
सांसद भोले- बैठक में मुझे 'गुंडा' कहा गया?
पूर्व सांसद - लोगों को टारगेट करते हैं, झूठे मुकदमे।
सांसद भोले- दूसरों को गुंडा कहते हो।
पूर्व सांसद - मारोगे.. मारो...।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static