शादी में प्यार नहीं… अब धमकी और डर का रिश्ता! कानून की रखवाली करने वाली ही रिश्तों की बनी दुश्मन?
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 02:43 PM (IST)
आजमगढ़ (AZAMGARH): उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से आई इस चौंकाने वाली कहानी में पुलिस अफसर पत्नी और डॉक्टर पति के रिश्ते में दरार इतनी गहरी हो गई है कि मामला थाने से होते हुए अब एसपी ऑफिस तक पहुंच गया है। डॉ. सत्यम गुप्ता जो मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं उन्होंने अपनी पत्नी सीओ सदर आस्था जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पति का आरोप है कि अप्रैल 2024 में बेटे के जन्म के बाद पत्नी ने कहा कि अब मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं, इतना ही नहीं, बच्चे का नाम अथर्व गुप्ता से बदलकर अथर्व जायसवाल रख दिया गया डॉक्टर पति का कहना है कि शादी 2023 के जून में अरेंज मैरिज के तौर पर हुई थी, लेकिन विदाई कभी नहीं हुई अब हालात ऐसे हैं कि पत्नी बात तक नहीं करती, उल्टा अगर बात करो तो कहती है क्या जेल जाना चाहते हो वहीं जब ससुरालवालों से मदद मांगी तो उन्होंने साफ कह दिया कि शादी कर दी है, अब तुम जानो...
यही नहीं डॉ. सत्यम का कहना है कि उन्होंने मार्च 2025 में तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन दे दिया है, लेकिन पत्नी ना तलाक देना चाहती हैं और ना ही साथ रहना चाहती है,,,,बहरहाल, थके-हारे डॉक्टर पति अब इंसाफ के लिए पुलिस अधीक्षक दफ्तर तक पहुंचे हैं, और सवाल कर रहे हैं कि जब खुद कानून की रखवाली करने वाली ही कानून को हथियार बना ले, तो आम आदमी क्या करे।
फिलहाल, डॉक्टर पति और पुलिस अफसर पत्नी का ये विवाद अब जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है जहां एक ओर सीओ मैडम का सख्त रवैया सुर्खियों में है, वहीं दूसरी ओर पति की बेबसी भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है।

