‘चल हट...हाथ चला देंगे तब जानोगे विधायक हूं', CHC अधीक्षक पर भड़के BJP MLA, भरे मंच से लगाई फटकार; Viral Video के बाद हुआ बड़ा एक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 04:28 PM (IST)

महाराजगंज : उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में स्थित निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रेम सागर पटेल और सीएचसी अधीक्षक उमेश सिंह के बीच बड़ा विवाद हो गया। विधायक ने मंच के सामने की कुर्सियों पर मरीजों की जगह आशा और एएनएम को बैठा देखा तो तुरंत डीएम को वीडियो कॉल करके शिकायत करनी शुरू कर दी। विधायक ने यह भी दिखाया कि किस तरह बड़े-बड़े पंखे लगे हैं, जबकि जनता को गर्मी में परेशानी हो रही है। इसी दौरान अधीक्षक ने विधायक के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की, जिसके बाद विधायक उन पर भड़क गए।

विधायक ने लगाई फटकार, कहा - अभी निलंबित करवा देंगे
वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल गुस्से में कहते दिख रहे हैं, "तुम अपने मोबाइल से बात कर... मेरे मोबाइल को कैसे छू दिया? चाहते हो हाथ चला दें तब जानोगे विधायक हैं?" इतना ही नहीं उन्होंने अधीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि वह उन्हें तुरंत सस्पेंड करवा देंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सभी कर्मचारी हैं और मेले में उनकी ड्यूटी होनी चाहिए, न कि कुर्सियों पर बैठकर मौज काटने की इजाजत मिलनी चाहिए।

'यह मेला कर्मचारियों का नहीं बल्कि जनता का है'
विधायक प्रेम सागर पटेल का आरोप था कि सीएम योगी और पीएम मोदी का उद्देश्य गरीब और लाचार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देना है, लेकिन यहां इसका उल्टा हो रहा है। विधायक ने कहा कि उन्होंने अधीक्षक को पहले ही मेले में भीड़ सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे। जब विधायक डीएम से बात कर रहे थे, तब अधीक्षक ने मोबाइल छीनते हुए कहा कि सुबह से चार सौ ओपीडी हो चुकी है, जिस पर विधायक भड़क गए। उन्होंने इसे मजाक बताते हुए कहा कि यह मेला कर्मचारियों का नहीं है, बल्कि जनता का है। 

सीएमओ ने अधीक्षक को पद से हटाया 
वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ श्रीकांत शुक्ला ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीएचसी अधीक्षक उमेश सिंह को उनके पद से हटा दिया है। सीएमओ ने बताया कि अधीक्षक बार-बार अपने काम में लापरवाही बरत रहे थे। उन्होंने बताया कि विधायक द्वारा अव्यवस्था की शिकायत के बाद उन्हें पद से हटाने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static