VIDEO: बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर नहीं लगेगा शुल्क, मंदिर प्रशासन और ट्रस्ट ने किया स्पष्ट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 06:53 PM (IST)

वाराणसी: सोशल मीडिया के इस दौर में अफवाहों को बाजार गर्म रहता है...कभी भी कोई भी अफवाह फैल जाती है...एक ऐसी ही अफवाह काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन को लेकर फैली...कहा गया कि अब जल्द ही भक्तों को बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन के लिए 500 से 1000 रुपए तक ढीले करने पड़ सकते है..जैसी ही शुल्क अदा करने की खबर फैली लोगों में हड़ंकंप मच गया.... लेकिन दोपहर होते होते मंदिर प्रशासन से लेकर मंदिर ट्रस्ट के जिम्मेदार लोगों ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसा कोई निर्णय लिया ही नहीं गया है। इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि भारत के अलग-अलग मंदिरों का तुलनात्मक अध्ययन किया गया था, जिसकी ट्रस्ट की बैठक में चर्चा भी हुई थी कि बाकी मंदिरों में ऐसा शुल्क लगता है, लेकिन काशी विश्वनाथ में ऐसा नहीं है... अगर ऐसा कोई भी निर्णय आता है तो उसके बारे में बताया जाएगा। 

वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो नागेंद्र पांडेय ने बताया कि बैठक में चर्चा हुई थी, लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं आया है ,उन्होंने आगे बताया कि स्पर्श दर्शन को लेकर 1-2 महीने में निर्णय ले लिया जाएगा.... वहीं दूसरी ओर स्पर्श दर्शन के लिए शुल्क लगाने पर श्रद्धालुओं ने आपत्ति जाहिर की....काशी विश्वनाथ मंदिर न केवल स्थानीय, बल्कि देश-विदेश के लाखों-करोड़ों शिवभक्तों के लिए आस्था का केंद्र है..ऐसे में अगर कोई शुल्क लगाने का फैसला लिया जाता तो ये  श्रद्धालुओं के श्रद्धा पर हमला होगा..क्योंकि अमीर तपका तो पैसा देकर आसानी से दर्शन कर लेगा ,, लेकिन गरीब तबका की इतनी आमदनी नहीं होती कि वहां दर्शन करने के लिए इतना शुल्क दे सके। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static