वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बने ये पोस्टर, सियासत तेज

punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 01:17 PM (IST)

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव के छे चरणों के लिए मतदान हो चुका है, अभी एक ही चरण शेष रह गया है। सांतवें चरण में 9 जिलों पर चुनाव होना है, जिसमें एक वाराणसी भी है। इस बीत दक्षिणी विधानसभा में एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। ठीक चुनाव प्रचार प्रसार बंद होने के बाद इस पोस्टर से दक्षिणी विधानसभा में सियासत तेज हो गई है। वाराणसी में दक्षिणी विधानसभा सीट पर मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी का समाजवादी पार्टी के किशन दिक्षित से मुकाबला है।
PunjabKesari

भारतीय जनता पार्टी ने मंत्री नीलकंठ तिवारी को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन वाराणसी में लगे ये पोस्टर तो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। पोस्टर पर लिखा कि कार्यकर्ता और जनता का उत्पीड़न का नहीं सहेंगे शहर दक्षिणी के लोग, मोदी-योगी से बैर नहीं नीलकंठ तेरी खैरी नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static