लगभग 4 लाख की चार भैंसों पर चोरों ने किया हाथ साफ, गांव में हड़कंप के साथ बना खौफ का माहौल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 12:03 PM (IST)

रायबरेली(शिवकेश सोनी): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) जनपद में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कहीं लूट (Loot) छिनैती तो कहीं दुकानों में चोरी के साथ अब भैंस (Buffalo) चोर भी जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के कुशैली खेड़ा मजरे इचौली ग्राम सभा में सक्रिय होते दिखाई दिए। जहां चोरी की घटना को अंजाम देकर गांव में हड़कम्प का माहौल पैदा कर दिया। बीती रात चोरी हुई 4 भैंसों (Buffalos) की कीमत लगभग 4 लाख बताई गई, यह ग्रामसभा उन्नाव बॉर्डर (Unnao Border) से सटा हुआ गांव बताया जाता है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने बछरावां पुलिस (Police) से न्याय की गुहार लगाई है।
चोरों ने 4 लाख की चार भैंसों पर किया हाथ साफ
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी ने जनपद रायबरेली के सभी बॉर्डर क्षेत्रों को सीसीटीवी कैमरा सहित बैरी कटिंग के दावों की बात जरूर की थी, लेकिन रायबरेली के बछरावां उन्नाव बॉर्डर स्थित कुशैली खेड़ा मजरे इचौली ग्राम सभा में गजोधर यादव के घर के बाहर बंधी 4 लाख की भैंसों के चोरी होने के बाद पुलिस की गश्त सहित प्रशासनिक अधिकारियों के दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है। इस चोरी की घटना के बाद गांव में हड़कंप के साथ खौफ का माहौल बन गया। भैंस चोरी की चर्चाओं से ग्राम सभा में तरह-तरह की चर्चाओं से माहौल गर्म है। पीड़ित परिवार ने बछरावां पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
3 दिन पूर्व कुछ चोर व्यापारी बनकर गांव में घुसे थे भैंस खरीदने
वहीं अगर ग्रामीणों की मानें तो 3 दिन पूर्व व कल शाम कुछ चोर व्यापारी बनकर भैंस को खरीदने के लिए गांव में घुसे थे। उन्होंने गांव में खरीददारी के बहाने गांव में गजोधर यादव की महंगी भैंस के रेट लगाए व रैकी किया, फिर रात में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित के शिकायती पत्र के बाद बछरावां पुलिस भैंस चोर के गिरोह के गिरेबान तक कब पहुंचती है और कब चोर सलाखों के पीछे पहुंचते हैं, यह तो समय ही तय करेगा।
पीड़ित ने कुछ दिन पहले भैंस खरीदने आए व्यापारी पर जताया शक
इस मामले में पीड़ित परिवार के मुखिया ने बछरावां पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि रात 1 बजे तक उसकी भैंस बाहर बंधी थी। उसके सोने के बाद 4 बजे से पहले चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं घर की महिला की मानें तो थुलेण्डी क्षेत्र का इल्लन नामक व्यापारी 3-4 दिन पहले आया था भैंस के बिक्री की बात की थी, परिजनों ने शंका जाहिर की है कि हो न हो वही चोर है।