यूपी पुलिस का उत्पीड़न! दो दिन तक बुलाकर महिलाओं की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 10:00 AM (IST)

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में इस बार यूपी पुलिस का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने मानवाधिकारों को झकझोर कर रख दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ महिलाएं और किशोरियां रो-रोकर अपनी आपबीती सुना रही है। उनका कहना है कि पुलिस ने उनका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया है। पुलिस ने उन्हें मारा पीटा, घर में तोड़फोड़ की। महिलाओं के साथ-साथ छोटी बच्चियों को भी पीटने का आरोप है। 

'बिना किसी कानूनी वजह के बुलाकर की पिटाई'
जानकारी के मुताबिक, यह मामला लखीमपुर खीरी जिले के बाकेगंज इलाके का है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक ही परिवार की महिलाओं और किशोरियों को घर से जबरन बुलाकर दो दिनों तक थाने में रखा और उनकी बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित परिवार की लड़कियों का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे रोते हुए कह रही है कि उन्हें बिना किसी कानूनी वजह के बुलाया गया और मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न का शिकार बनाया गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया है।

 

लोगों में भारी आक्रोश
थाने का घेराव कर स्थानीय लोगों ने इस घटना का विरोध किया है। लोगों का कहना है कि पुलिस अपनी मनमानी करती है। अपराधियों पर कार्रवाई करने की जगह शरीफ और आम नागरिकों को परेशान करती है। मानवाधिकार आयोग और महिला आयोग से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने की मांग की जा रही है। लोगों में भारी आक्रोश है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static