UP Panchayat Election 2021: तीसरे चरण में 20 जिलों में 26 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 11:40 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के चुनाव को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने तथा किसी भी तरह से पुर्नमतदान नहीं होने की सख्ती के बीच तीसरे चरण में 20 जिलों में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे । निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 746 जिला पंचायत,18530 क्षेत्र पंचायत तथा 14321 ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान होगा । इसके लिए 3 करोड़, 5 लाख,71 हजार 613 मतदाता 49789 मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे ।

राज्य के अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर में मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। जितने लोग लाइन में होंगे उन्हें वोट देने दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static