देश की सबसे बड़ी अमरूद की नर्सरी के लिए UP के इस जिले का हुआ चयन, इजराइली तकनीक से होगा निर्माण

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 11:51 AM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी अमरूद की नर्सरी बनेगी। इसके लिए प्रदेश के प्रयागराज का चयन किया गया है। बता दें कि इसी पौधशाला से देश के अन्य राज्यों में पौधे व विदेशों में अमरूद भेजे जाएंगे। पौधशाला बनाने के लिए सैदाबाद में 28 बीघा जमीन की पैमाइश पूरी कर ली गई है।

बता दें कि यहां शोध लैब के साथ किसानों के लिए रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था रहेगी। इसका निर्माण इजराइल की तकनीक से किया जाएगा। खुसरोबाग के मुख्य उद्यान विशेषज्ञ नई तकनीक की पौधशाला का निर्माण कराने के लिए इजराइल में प्रशिक्षण ले चुके हैं। मुख्य उद्यान विशेषज्ञ कृष्ण मोहन चौधरी ने बताया कि जमी अधिग्रहण का काम एक माह बाद शुरू होगा। अमरूद की नर्सरी में मदर प्लांट भी लगाया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static